बीकानेर दौरे पर आए राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुड़ी ने आज सर्किट हाउस में परिवादियों से पुलिस के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को सुना।अध्यक्ष एचआर कुड़ी ने कहाकि आमजन का सीधा काम पुलिस से पड़ता है लेकिन जितना जल्दी एक्शन लेना चाहिए पुलिस एक्शन नहीं लेती। इसके पीछे कई कारण है लेकिन पुलिस कारणों की वजह से डिले हुआ यह नहीं कह सकती क्योकि प्रत्येक व्यक्ति का संविधानिक अधिकारी है की जब वह पुलिस के पास जाता है तो त्वरित गति से अनुसंधान करके नतीजा दे। वही उन्होंने कहा की आमजन की सुनवाई करना पुलिस की प्रथमिकता होनी चाहिए।
बाइट,,,,एच आर कुड़ी,अध्यक्ष,पुलिस जवाबदेही समिति।
