राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य भवन में ली शपथ,नर्सिंग विद्यार्थियों ने निकाली रैली बीकानेर, 16 मई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन सभागार में नर्सिंग विद्यार्थियों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डाटा मैनेजर प्रदीप कुमार, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, अजय भाटी व मालकोश आचार्य ने डेंगू से बचाव, मच्छरों की रोकथाम व डेंगू के उपचार प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी। लार्वा प्रदर्शित कर मच्छर के जीवन चक्र को समझाया गया। विद्यार्थियों को प्रत्येक रविवार ड्राई डे मनाते हुए अपने घर में एंटी लारवा गतिविधियां करने की शपथ भी दिलाई गई। नर्सिंग विद्यार्थियों ने रैली निकालकर तथा विभिन्न मोहल्ले में एंटी लारवा गतिविधियां कर डेंगू के विरुद्ध कड़ा संदेश प्रसारित किया।
