बीकानेर
विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रारम्भ
जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा में आयोजित
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी आधुनिकतम कृषि-उद्यानिकी तकनीक की जानकारी
बीकानेर, 29 मई। किसानों को खेती की उन्नत तकनीक, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने हेतु गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा से विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रारम्भ हुआ ।
यहां आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि अधिकारी, केवीके तथा भारतीय कृषि अनुसंधान से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के वैज्ञानिकों ने किसानों से संवाद कर नवीनतम कृषि तकनीक व प्रौद्योगिकी की जानकारियां साझा की। इस दौरान दौरान दौरान निदेशक शुष्क बागवानी संस्थान जगदीश राणे, संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के निदेशक अनिल पूनिया, प्रसार शिक्षा निदेशक एसकेआरएयू डॉ नीना सरीन, निदेशक भेड़ अनुसंधान संस्थान आर ए लेधा, काजरी के वैज्ञानिक विजय सिंह, सीआईएएच वैज्ञानिक दीपक सरोलिया, एनआरसीसी से वेद प्रकाश , परियोजना निदेशक आत्मा मदनलाल, सहायक निदेशक कृषि रधुवर दयाल सुथार उपस्थित रहे।
संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने कहा कि किसान स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप ऐसी फसलें बोएं जिन पर लागत कम हो। उन्होंने खरीफ फसलों की जानकारी देते हुए चुनौतियों निपटने के उपाय बताए।
कृषि विभाग उद्यानिकी से सहायक निदेशक मुकेश गहलोत‌ ने किसानों को कृषि उद्यानिकी विभाग द्वारा देय विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान स्थानीय प्रगतिशील नवाचारी किसानों ने अनुभव भी साझा किए गए। किसानों द्वारा लाए खेत की मिट्टी के नमूने लिए गए तथा इन्हें जांच पश्चात किसानों को उनकी मिट्टी की स्वास्थ्य से अवगत कराया जाएगा।
एसकेआरएयू की प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ नीना सरीन ने कहा कि किसान अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल हों उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा।
पहले दिन 12 स्थानों पर आयोजित हुए शिविर
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय की पहल पर आयोजित होने वाले इस अभियान के तहत जिले की 180 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान की पहले दिन श्री डूंगरगढ़ के देराजसर, सूडसर नोखा के अणखीसर, सोमलसर तथा माडिया, लूणकरणसर के आडसर , कालू , रावांसर तथा खाजूवाला के 17 केवाईडी , 8 केवाईडी तथा 12 केवाईडी में शिविर आयोजित कर किसानों से संवाद किया गया। कृषि विभाग व कृषि अनुसंधान संस्थानों श के समन्वय से चार टीमें बनाई गई है।
शिविर में विभागीय अधिकारी मेघराज बंजारा कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी बलवीर भादू, अनिल कुमार, रणजीत सिंह, बीएल सैनी, नवरत्न पंवार, मुकेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह राठौड़ व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *