बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित बागीनाड़ा हनुमान मंदिर क्षेत्र से लापता युवक के नहीं मिलने से परेशान परिजनों व सर्वसमाज के लोगों द्वारा आज एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शहबाज पंवार पिछले सात मई से लापता है। जिसकी तलाश के लिये 16 मई को एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला भी था। इस बीच 24 मई को घडसीसर पुलिए के पास एक खंडहर कमरे में मानव खोपड़ी मिली और आसपास हड्डियां,कपड़े मिले। जो ऐसा लग रहा है कि किसी ने यहां रखकर दीवार पर डराने के हिसाब से कुछ लिखा। परिजनों ने आशंका जताई है कि पुलिस ने उक्त मानव खोपड़ी व हड्डियों की डीएनए जांच करवाई है। जिसकी रिपोर्ट तत्काल मंगवाई जाकर स्पष्ट किया जाएं कि ये मानव खोपड़ी आखिर किसकी है। परिजनों को शहबाज के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका है।