आपात स्थिति में सतर्कता बरतने के चलते शनिवार रात ब्लैकआउट किया गया। सायरन बजने के साथ ही पूरे शहर की बत्तियां बंद कर दी गईं। रात 8 बजे शहर में ब्लैकआउट किया गया। प्रशासन ने बिजली बंद कर दी। जस्सूसर गेट पर वाहनों का आवागमन जारी रहा। बाइक,ऑटो और कार चालकों ने अपनी गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाए रखीं। ब्लैकआउट के दौरान आम दिनों की तरह ही माहौल रहा।इस दौरान आर्मी के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिए।