बीकानेर। नगर निगम के पूगल रोड सरह नथानिया स्थित कांजी हाउस में रह रहे गोवंश के लिए कूलर की शीतल हवा की सुविधा की गई है। भीषण गर्मी में कांजी हाउस में रहने वाले गोवंश को गर्मी से राहत मिले, इसके लिए निगम की ओर से 30 कूलर लगाए गए हैं। बाड़ों में टेंट की सुविधा पहले ही की जा चुकी है। बुधवार को कांजी हाउस के बाड़ों सहित बीमार गोवंश को रखने वाले ट्रोमा सेंटर में भी कूलर की शीतल ‘ हवा की व्यवस्था की गई। कांजी – हाउस संचालन करने वाली समिति के पुरुषोत्तम सोलंकी ने बताया कि बुधवार को ट्रोमा सेंटर में तीन तथा शेष छह बाड़ों में कूलर लगाए गए। बुधवार को कूलर लगने के बाद गौवंश कूलर के आस-पास ही मंडराते नजर आए। कई गोवंश ने कूलर के आगे बैठकर शीतल हवा में विश्राम किया।
निगम आयुक्त मयंक मनीष के अनुसार, कांजी हाउस में रहने वाले गोवंश की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके है। जरूरत पड़ी तो, और भी कूलर यहां लगाने के निर्देश दिए हुए है।
