पवनपुरी स्थित सेवा आश्रम में खिलाया खाना
एक रुपया रोज सेवा संस्था द्वारा पवनपुरी स्थित सेवा आश्रम में मूक बधिर बच्चों के आश्रय स्थल में खाना खिला कर सेवा कार्य किया गया । संस्था अध्यक्ष सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि संस्था पिछले 8 सालों से जनहित के कार्य कर रही है ।जन्मदिन ,पूर्वजो की पुण्यतिथि , शादी सालगिरह पर इस तरह के सेवा कार्य किया जा चुके हैं , इसी क्रम में ये कार्यक्रम संस्था सदस्य राहुल स्वामी की प्रेरणा से किया गया ,संस्था सदस्य मुमताज शेख ने बताया की आज के इस सेवा कार्य में मनोज कुमार , कमल स्वामी , राहुल , सुनील, शांतादेवी , अंकिता , परी व सेवा आश्रम स्टाफ मनोज कुमावत , सुंदरलाल , सरोज , जाकिर हुसैन मौजूद रहे ।
