सिरोही
बढ़ती चोरी की वारदात का राज नहीं खुलने के विरुद्ध में ग्रामीण लामबंद, कलेक्ट्रेट का किया घेराव, पुलिस ने भांजी लाठियां
सिरोही।
सिरोही जिले के मनोरा गांव में बढ़ती चोरी कि वारदात को लेकर सैकड़ो ग्रामीण शनिवार सुबह लामबंद होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। वहां से रैली के रूप ग्रामीणों का कारवा सिरोही कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। जिला मुख्यालय के अहिंसा सर्कल से आक्रोश रैली के रुप में ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे और घेराव किया। जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान चोरी का राज खोलने व बरलूट पुलिस के विरुद्ध विभिन्न मांगो को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। बतादे कि बरलूट थाना क्षेत्र के मनोरा गांव में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात से ग्रामीण आक्रोशित हैं, जिसके चलते यह विरोध प्रदर्शन करने कि नौबत आई।
गांव में लगातार बढ़ रहीं चोरी से बढ़ा आक्रोश
सिरोही जिले के मनोरा गांव में बढ़ रहीं चोरी कि वारदात को लेकर ग्रामीण आक्रोषित दिखे। कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हुए इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई। हालांकि पुलिस की समझाइश के बावजूद ग्रामीण धरने पर बैठने की जिद्द पर अड़े रहें। ऐसे में पुलिस ने कलेक्ट्री गेट से साइड में बैठने बात कहीं पर
ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठी भांजी। पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया।
मनोरा के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन
बरलूट थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को लेकर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। कहासुनी के बाद पुलिस ने भांजी लाठीयां। गांव में बढ़ती चोरियों को लेकर ज्ञापन देने ग्रामीण आये थे। सिरोही डीएसपी मुकेश चौधरी इस दौरान ज्ञापन लेने आये थे। आज राजकीय अवकाश होने के कारण ग्रामीणों को कलेक्ट्रेट के चैनल गेट पर रोका गया था।
सिरोही एसपी बेनीवाल पहुँचे बरलूट
सिरोही एसपी अनिल बेनीवाल ने पूरे मामले पर गंभीरता दिखाते हुए। ग्रामीणों के ज्ञापन के बाद एसपी बरलूट के लिए रवाना हो गये। साइबर टीम, एमआईयू टीम, एमओबी टीम सहित तीन-चार थानाधिकारी के साथ पहुंचें। बरलूट थाना, चोरियों को लेकर पूरे क्षेत्र का सर्वे किया गया। उसके बाद एसपी बेनीवाल ग्रामीणों से वार्ता की।
बरलूट पुलिस की कार्यशैली से खफा
स्थानीय मनोरा के ग्रामीण बरलूट पुलिस की कार्यशैली से काफ़ी खफा है। गांव में बढ़ती चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हुई। जिसके चलते ग्रामीणों की नाराजगी दिनों दिन बढ़ती गई और आज मजबूर होकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया।
पूर्व सीएम सलाहाकर ने साधा निशाना
पूर्व सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने एक्स पर लिखकर निशाना साधा हैसिरोही जिले के मनोरा गांव में हो रही चोरियों का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय आये भाई बहनों पर पुलिस का लाठीचार्ज किसकी अनुमति से हुआ ?
मुख्यमंत्री भजनलाल जी चोरियों तो रोज हो रही हैं लेकिन सिरोही पुलिस लोगो की वाजिब मांग सुनने की जगह उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं। इस तरह बुर्जुग लोगों पर लाठियां बरसाना कहां तक उचित हैं
