संभाग की सबसे बड़ी राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पेयजल व्यवस्था नहीं होने,सीसीटीवी कैमरे बंद होने सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर विद्यार्थियों की ओर से कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी छात्रों का रोष हैं कि लगातार कॉलेज के विद्यार्थी अपनी मांगों को प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं। लेकिन प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसको लेकर के विद्यार्थियों को मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस कॉलेज में 10000 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। लेकिन ना तो उनके पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था है और ना बिजली जाने पर जनरेटर की। हालात यह है कि कॉलेज भवन के अनेक कमरे जर्जर हालत में हैं जिनको सुधारने के लिए लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं। परंतु कॉलेज प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है। अगर इन 9 सूत्री मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।