सोमवार शाम करीब 4.30 बजे तेज आंधी के बाद ठंडी हवाओं का दौर प्रारंभ हो गया है। क्षेत्र में मौसम सुहाना हो गया व नागरिकों ने प्रसन्न मन से गर्मी से राहत मिलने की बात कही है। बता देवें मौसम विभाग के अनुसार जून में मौसम के कई रंग देखने को मिलेंगे। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहले सप्ताह में आंधी, बरसात गर्मी से राहत देगी। वहीं दूसरे सप्ताह में लू चलने की संभावना जताई है। विभाग द्वारा तीसरे सप्ताह में मानसूनी गतिविधियों के बढ़ने से बीकानेर जिले में प्री मानसून व चौथे सप्ताह में मानसून की एंट्री की उम्मीद जताई है। विभाग ने 3 व 4 जून को आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की बात कही जिससे तापमान 43 डिग्री के आसपास ही रहेगा।