बीकानेर। आमतौर पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवादों में रहने वाली संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम में आज उस समय हादसा टल गया। जब हार्ट हॉस्पिटल में वॉल सिलिंग नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जबकि इस समय यहां कई मरीज व उनके परिजन खड़े थे। अचानक गिरी इस वॉल सिलिंग से अफरा तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार हार्ट हॉस्पिटल में ईको रूम के आगे एसी वाली वॉल सिलिंग टूट के गिर गई। जिसके बाद यहां पानी के फुव्वारे से छूट गये। देखते ही देखते रूम के आगे पानी के टूटे पाइप व पानी का कीचड़ जमा हो गया। गौरतलब रहे कि पिछले दिनों भी सुपर स्पेशलिटी में भी वॉल सिलिंग टूट जाने से एक बड़ा हादसा टल गया था। बार बार इस प्रकार की घटनाओं के कारण पीबीएम प्रशासन पर अब सवाल उठने लगे है।
