बारां कोतवाली व सदर थाना क्षेत्र में रात्रि को 3 स्थान पर बदमाशो ने की फायरिंग, युवक घायल, कोटा रैफर
राजस्थान के बारां,शहर में माथना तिराहे पर गुरुवार देर रात फायरिंग के बाद कुछ लोगों ने यहां से सदर थाना क्षेत्र के बड़ां के पास एक ढाबे पर पहुंचकर भी एक युवक पर फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से कोटा रैफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल चौकी कांस्टेबल कलुआ राम ने जानकारी देते हुऐ बताया की युवक अनिल मेहता (28) पुत्र धनराज मेहता फायरिंग में घायल हुआ। गंभीर हालत में उसे बारां अस्पताल लाया गया जहां से रैफर कर दिया गया। अनिल के भाई दीपक के अनुसार फायरिंग करने में तीन युवक शामिल बताए जा रहे हैं जिन्होंने पहले माथना तिराहे के पास फायरिंग की, उसके बाद बड़ां के पास जाकर फायरिंग की जिसमें युवक अनिल मेहता के पेट में गोली लगी। उसे गंभीर हालत में कोटा भेज दिया गया। सूचना पर शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस भी हरकत में आ गई। अवैध खनन की रंजिश को लेकर घटना होना प्रारंभिक रूप से सामने आ रहा है। पुलिस की ओर से अस्पताल पहुंचकर व घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों को लेकर भी पुलिस टीमें जुट गई
