बीकानेर
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह के निर्देश में कारवाई,
पारवा टोल नाके पर नाकेबंदी के दौरान स्विफ्ट कार में MD पकड़ी,
सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में हुई कारवाई,
56 ग्राम एमडी के साथ एक युवती ओर चार युवक गिरफ्तार,
पूजा तावनिया मालानी बास निवासी,
रवि बिश्नोई पोलास मेड़ता थाना का निवासी,
आदेश भादू, संदीप खदाव, वीरेंद्र बिश्नोई कूदसू गांव निवासी,
पुलिस अब एमडी खरीद फरोख्त वालों को ट्रेस करने जुटी,
जसरासर SHO संदीप कुमार मामले की जांच कर रहे,
नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी की टीम ने कारवाई की
