रोडवेज कर्मियों का आक्रोश: 5वें दिन भी जारी धरना, परिचालक की मृत्यु के बाद न्याय की मांग
बीकानेर, 8 जून 2025: राजस्थान रोडवेज एम्पलाइज यूनियन एटक बीकानेर द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन आज लगातार पाँचवें दिन भी जारी है। यूनियन ने आरोप लगाया है कि परिचालक गजे सिंह यादव की मृत्यु निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है। गजे सिंह यादव को बारह घंटे से अधिक ड्यूटी करवाई गई और निगम प्रशासन द्वारा उन्हें छुट्टी नहीं लगाई गई, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।
इसके अलावा, यूनियन ने बताया कि गजे सिंह यादव के अलावा 15 अन्य परिचालक भी बीमार पड़े हैं और वर्तमान में मेडिकल चिकित्सा अवकाश पर हैं। यूनियन का आरोप है कि अधिक ड्यूटी के कारण इन परिचालकों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। यूनियन ने मांग की है कि इन परिचालकों को उचित चिकित्सा सुविधा और अवकाश प्रदान किया जाए।
यूनियन ने कल जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है, जिसमें परिचालक गजे सिंह यादव की मृत्यु के मामले में निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। कल सुबह 11 बजे यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे। इसके अलावा, मुख्य प्रबंधक का घेराव किया जाएगा।
हनुमंत मेहरा एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा, “परिचालक गजे सिंह यादव की मृत्यु के लिए निगम प्रशासन की लापरवाही और शोषण जिम्मेदार है। यूनियन ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हम तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है।“
अब्दुल रहमान कोहरी जिला महासचिव ने कहा, “डबल इंजन सरकार पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी है। मोदी सरकार और राजस्थान सरकार की नीतियाँ कर्मचारियों के हितों के विरुद्ध हैं। ये सरकारें कर्मचारियों का शोषण करने में लगी हुई हैं और उनके अधिकारों को छीनने का काम कर रही हैं। हम इन नीतियों का विरोध करते हैं और कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।“
आज के धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें श्याम दीन भुट्टो क्षेत्रीय अध्यक्ष, रोशन अली शाखा अध्यक्ष, अब्दुल रहमान कोहरी जिला महासचिव, हनुमंत मेहरा एसोसिएशन अध्यक्ष, गिरधारीलाल लाल जी एसोसिएशन सचिव, गुलाब सिंह, किशन सिंह, मोहम्मद अब्बास, रुघाराम नाई, अब्दुल रहमान जी, जीवन शाह, किशनदान, रामुदान, चारण मोहन राम, घनश्याम सोनी, अमित पंड्या, राजेंद्र कुमार, रामेश्वर लाल, देवी लाल नाई, शार्दुल कुमार, डूंगरनाथ, सिद्ध, भागवाना राम मडा, सुभाष बिश्नोई, राजेंद्र सिंह आदि प्रमुख सदस्य शामिल थे।
यूनियन के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई है और न्याय की मांग की है। यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *