Nagaur
युवक का अपहरण कर युवक का नाक काट कर भेड़ में फेंक भागे बदमाश
नेशनल हाइवे 62 दिन दहाड़े बस से एक युवक का अपहरण कर ले भागे बदमाश युवक के साथ मारपीट कर नाक को आरी ब्लेड से काट कर युवक को भेड़ गांव की सरहद में फेंक दिया। मोके पर पहुंची सदर थाना प्रभारी पुलिस अजय कुमार मीणा व खींवसर थाना पुलिस ने युवक को एम्बुलेंस की मदद से खींवसर सीएचसी पहुँचाया जहाँ डॉ सांवरमल मीणा ने प्राथमिक उपचार कर घायल को अधिक उपचार के लिए हाई सेंटर जोधपुर रैफर कर दिया। सदर थाना इंचार्ज ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया की घायल की पहचान विजेंद्र पुत्र कैलाश चंद शर्मा निवासी बलाया के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले युवक के भाई महेंद्र ने लव मैरिज की थी। लड़की लड़की लक्ष्मी के परिवार वालो ने बदले की भावना से युवक का अपहरण किया युवक के साथ मारपीट कर आरी ब्लेड के माध्यम से युवक का नाक काट दिया। पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस की टीमें आसपास के क्षेत्र में दबिश दे रही हैं । अजय कुमार मीणा ने बताया की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *