बीकानेर के खाजूवाला से बड़ी खबर
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना खाजूवाला में की प्रेस कॉन्फ़्रेंस।
ट्रिपल मर्डर की पूरी स्टोरी बताते हुए कहा कि 8 मुल्ज़िम गिरफ़्तार।
रामस्वरूप, मनोज, मुश्ताक़, युसूफ़, जितेन्द्र, धर्मेन्द्र, बी. शिवा और ड्राइवर रामू माला को किया गिरफ़्तार।
मृतक ग़फ़्फ़ार ख़ाँ के सुपुत्र सलमान की मुख्य भूमिका आई सामने।
50 लाख दुगुना करने का मुख्य आरोपी तान्त्रिक बी. शिवा को लाया गया खाजूवाला।
तान्त्रिक ने पहले 50 हज़ार और फिर एक लाख को दुगुना कर लिया विश्वास में।घटनाक्रम में शामिल दो गाडियाँ भी पुलिस ने कर रखी है ज़ब्त।
पुलिस अधीक्षक ने बताया-पूरे घटनाक्रम में खाजूवाला वृत की पुलिस की अहम भूमिका।
जगह-जगह पुलिस की दबिश के कारण पूरे प्रकरण का हुआ पटाक्षेप
बाइट,,,,पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर