कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में नेल आर्ट प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
बीकानेर,19 जून। शहीद मेजर पूरन सिंह राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में भारत स्काउट गाइड मुख्यालय द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में नेल आर्ट प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
सभी प्रतियोगितायो में प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह के साथ अपनी रचनात्मक शैली को प्रदर्शित किया ।
इस प्रशिक्षण शिविर में संचालित सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, पेंटिंग, ब्यूटीशियन, आत्मरक्षा, योगा, खेल, नृत्य, कुकिंग , नेल आर्ट, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर, हस्त लेखन तथा अनेक प्रकार की गतिविधियां भी करवाई गई।
शिविर समन्वयक एवं प्राचार्य श्रीमती पिंकी शर्मा ने बताया कि सृजनात्मक गतिविधियों के द्वारा सर्वांगीण विकास किया जा सकता है जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि की जा सके तथा उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों का सर्वांगीण विकास करते हुए उनमें छुपी हुई प्रतिभा को निखरना है है जिससे भविष्य को सुनहरा और सक्षम बनाया जा सके।
यह शिविर आमजन के लिए बहुत ही उपयोगी तथा समय का सही सदुपयोग साबित होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में गाइड सी ओ मीनाक्षी भाटी , आरती खंडेलवाल, सुलोचना सुथार, इशरत , हिमानी शर्मा, राजश्री गोदारा, अंजुमन आरा , नेल आर्टिस्ट जानवी सोनी, ब्यूटीशियन कौशल्या , मेंहदी आर्टिस्ट मोनिका, मेकओवर भावना गहलोत, चंचल सैन न्यूरोथेरेपिस्ट, ब्यूटीशियन सीमा भार्गव आदि सभी ने प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया। इसके साथ-साथ जनोपयोगी सेवा संस्थान हिंडौन सिटी, करौली, यूथ संकल्प न्यूज एंड सोशल फाउंडेशन, जाह्नवी नेल्स स्टूडियो बीकानेर, रोलिंग स्टोन क्लब बीकानेर, एमके ब्यूटीपार्लर उदयरामसर और सीमा मेकओवर हेयर एंड ब्यूटीपार्लर रानी बाज़ार बीकानेर आदि ने अभिरुचि केंद्र के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी।
