चाकसू राजस्थान
-AGTF ने चाकसू में पकड़ा डोडा पोस्त से भरा ट्रक कंटेनर,
-10 क्विंटल डोडा पोस्त पकड़े जाने की खबर,
-नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये,
-ADG क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश पर हुई कार्रवाई,
-सूचना पर चाकसू थाना पुलिस ने हाइवे 52 पर नाकाबंदी कर पकड़ा मादक पदार्थ से भरा ट्रक कंटेनर,
-मौके पर अभी कार्रवाई जारी,
-जल्द ही पूरे मामले में होगा बड़ा खुलासा,
-चाकसू थाना क्षेत्र का मामला,
चाकसू क्षेत्र में एंट्री गैंगस्टर टास्क फॉर्स (AGTF) ने आज 10 क्विंटल डोडा पोस्त नशीला मादक पदार्थ पकड़ा हैं। जिसका अनुमानित क़ीमत ₹1.50 करोड़ रुपए आकि जा रही है। थानाधिकारी मनोहर लाल मेघवाल के अनुसार AGTF को सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त भरकर जयपुर लाया जा रहा है। इस दौरान सूचना पर चाकसू पुलिस नें हाईवे 52 पर नाकाबंदी कर डोडा पोस्त से भरा ट्रक कंटेनर को पकड़ा गया। ADG क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई हैं। इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल महेश सोमरा और महावीर सिंह ने चाकसू थाना पुलिस की मदद से हाईवे पर नाकाबंदी लगवाई। गौरतलब हैं कि चाकसू हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान बताए संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। कंटेनर की तलाशी में डोडा पोस्त भरा मिला। पुलिस की मदद से डोडा पोस्त से भरा कंटेनर जब्त किया गया। कंटेनर में करीब 10 क्विंटल यानि एक हजार किलो डोडा पोस्त भरा मिला है। पकड़े गए डोडा पोस्त की मार्केट में करीब 1.50 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *