भीलवाडा
भीलवाड़ा पुलिस और साइबर–DST टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एंकर शहर की सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा करते हुए दो सटोरियों के साथ ही कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पांच मोबाइल और करीब 90 लख रुपए के ट्रांजैक्शन की डिटेल भी बरामद हुई है जिला पुलिस अधीक्षक ने यह राशि अवैध गतिविधियों में लिप्त होने की बात दी गई है साथ ही उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों में भी इस राशि के इस्तेमाल होने की जानकारी मीडिया के साथ साझा की है।
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध जुआ व स‌ट्टेबाजी की रोकथाम हेतु निरन्तर चलाये जा रहे अभियान के तहत पारस मल जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में व श्याम सुंदर विश्नोई आरपीएस वृत्ताधिकारी, वृत सदर भीलवाडा के निकटतम सुवरवीजन में उक्त कार्यवाही कि गई।सदर थाना क्षेत्र में दो युवक द्वारा अलग अलग स्थानो पर अपने मोबाईल फोन में ऑनलाईन वेबसाईट पर किक्रेट मैचो पर सटटा लगाने के लिये आईडी बनाकर खाईवाली करते घुम रहे की साईबर सैल व डीएसटी से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तलाश की जाकर विनोद चौधरी पिता बद्री लाल जाट उम्र 30 साल निवासी हरणी कला पुलिस थाना कोतवाली भीलवाडा को डिटेन किया। जिसके मोबाईल फोन का विश्लेषण किया गया तो मोबाईल फोन में किक्रेट मैचो पर ऑनलाईन वेबसाईट पर आईडी बनाकर करीब 65 लाख रू० की सटटे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये प्रकरण दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की घटना के सम्बंध में आरोपी के सहयोगीयो के सम्बंध में अनुसंधान हेतु दिनांक 23. 06.25 तक पीसी रिमाण्ड पर लिया गया। इस मामले में अन्य आरोपीगण मनीष भदादा पिता श्याम लाल भदादा उम्र 49 साल पेशा व्यापार निवासी भदादा मोहल्ला भीलवाडा पुलिस थाना भीमगंज भीलवाडा, दीपक भदादा पिता सत्यनारायण भदादा उम्र 45 साल पेशा व्यापार निवासी आसजी का बाग बडला चौराया भीलवाडा पुलिस थाना कोतवाली, भगवती लाल जाट पिता बलदेव जाट उम्र 35 साल निवासी हलेड थाना सदर भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान किया जाकर अन्य संलिप्त अपराधियो की तलाश कर शीघ्र ही गिरफतार किया जायेगा।
इसी के साथ अन्य प्रकरण में गोपाल दास धिरवानी उर्फ गोपी सिंन्धी पिता प्रेमचन्द धिरवानी जाति सिन्धी धीरवानी उम्र 35 साल निवासी मकान नम्बर बी 171 हनुमान मार्ग आजाद नगर भीलवाडा को डिटेन कर गिरफतार किया गया। जिससे पुछताछ की जाकर मोबाईल फोन का विश्लेषण किया गया तो मोबाईल फोन में किकेट मैचो पर ऑनलाईन वेबसाईट पर आईडी बनाकर करीब 25 लाख रू० की सटटे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये प्रकरण दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भकिया गया। मुल्जिम को पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है अन्य संलिप्त अपराधियो की तलाश कर शीघ्र ही गिरफतार किया जावेगा।
बाइट – धर्मेंद्र सिंह, एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *