गंगाशहर स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने भू माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा कर तारबंदी करने के विरोध में विद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों का कहना है कि तारबंदी के चलते यहां आने वाली छात्राओं व छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं यहां बनाई गई दीवार से सामाजिक तत्व भी आसानी से कॉलेज में प्रवेश कर जाते हैं और कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। विरोध के चलते मौके पर गंगा शहर थाना पुलिस भी पहुंची और प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। विद्यार्थियों ने बताया कि 15 दिन पहले इसको लेकर गंगाशहर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है। लेकिन पुलिस इस और ध्यान नहीं दे रही है। वहीं जिला कलेक्टर नगर निगम व बीकानेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी ज्ञापन देने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई ।अगर यह तारबंदी नहीं हटाई गई तो विद्यार्थियों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा