बीकानेर। राजस्थान के कई इलाकों में बारिश जाती है। मौसम विभाग ने आज (23 जून) को जयपुर समेत 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सीकर, झुनू में सोमवार को सुबह 6 बने से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बीकानेर में दोपहर करीब 2.30 बजे बाद अचानक हल्की बरसात शुरू हुई। जिरसी एकबारगी मौसम सुहाना हो गया। बीकानेर में मानसून पहुंचने के साथ ही देश में मानसून पहुंचने का एलान भी कर हो जाता है। बीकानेर में 27 जून तक तेज हवाएं यह आंधी भी आने की संभावना जताई गई है। नमी बढ़ने के साथ ही तापमान भी सामान्य से ज्यादा है। इस वक बीकानेर को देोहरी मार झेलनी पड़ रही है। शहर में धूप से गमी और तपिश से लोग पसीने से तरचतर हो रहे हैं। हालात इतने विकट हो गए कि अब कूलर तो पूरी तरह जवाब दे गए। सिर्फ एगस्त डीशन में ही राहत मिल सही है। कुलर में उमस के कारण सुनून नहीं मिल रहा। पंखे तो पूरी तरह फेल हो चुके हैं। लगातार तपी छतें और दीवारों के कारण घरों के भीतर गरमाहट समा चुकी है। जिन घरों में वेंटीलेशन नहीं है वहां तो हालात और भी ज्यादा खराब है।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार 2 दिन राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए बारां और बूंदी में रेड अलर्ट और 8 जिलों में रिंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में 1 जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
