बीकानेर में आज विश्राम मीणा ने संभागीय आयुक्त का पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने की पश्चात मीणा ने मीडिया वालों से बात करते हुए कहा कि कहा कि राज्य सरकार की समस्त प्राथमिकताएं उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के प्रयास किए जाएंगे। गंगानगर में किसानों धरने को लेकर कहा कि किसानों को जितना पानी मिलना चाहिए उतना नहीं मिल रहा कहीं ना कहीं पानी चोरी हो रहा है आज एक प्रतिनिधि मंडल सभी चीज का फैक्ट का चेक कर रही है और ये हम पंजाब सरकार की जानकारी में लायेगे और जल्दी इस समस्या का निस्तारण करेंगे । वही मत्री किरोड़ी लाल मीणा नकली खाद बीज की जांच के सवाल पर कहा कि जो भी दोषी अधिकारी होगा उसे सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-विश्राम मीणा,संभागीय आयुक्त,बीकानेर।
