जिले के नोखा तहसील के रासीसर गांव में जलदाय विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का परिवाद करने का जलदायकर्मियों ने विरोध जताया है। जलदाय विभाग की अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कर्मचारियों ने एक बैठक कर इस घटना को लेकर रोष जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में जल सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी है।राजस्थान पी एच ई डी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जय गोपाल जोशी ने कहा इस तरह की घटना निदनीय हैं। ऐसे में कर्मचारी को जान का खतरा बना रहता है।बैठक में अनेक वक्ताओं ने घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए कार्यवाही की मांग की। गौरतलब रहे कि देशनोक में हेल्पर पद पर कार्यरत कर्मचारी हनुमानाराम
बिश्नोई को देशनोक जेईएन ने पानी की किल्लत को देखते हुए रासीसर मुख्य हैड क्वाटर्स पर ड्यूटी पर भेजा था। आरोप है कि आज सुबह साढ़े चार बजे वे नियमित सप्लाई चालू करने कार्यालय पहुंचे। तो यहां रामकुमार मंडा,राकेश मंडा,मोहित मंडा,चन्द्रभान सींगड़ हाथों में लाठी,सरिया,बरछी वगैरह लेकर खड़े थे। जब हनुमानाराम ने पुरोहितान बास की 6 नंबर बारी खोलने लगे तो आरोपियों ने पहले 25 नंबर वाली बारी खोलने की जिद्द की। ऐसे में हनुमानाराम ने नियमों का हवाला देते हुए 6 नंबर बारी ही खोलने की बात कही तो उन्होंने हनुमानाराम पर जानलेवा हमला बोल दिया। इसमें हनुमानाराम के दोनों पैर व एक हाथ में चोटें आई। जिन्हें गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *