केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने
कांग्रेस और अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि
अशोक गहलोत अपनी पार्टी में हास्य पर हो रहे है,अब हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर कटाक्ष कर रहे।अशोक गहलोत हमारा मेनिफेस्टो देखे और उसके एक एक बिंदु उठाये,फिर देखे सीएम ने कितने काम किए,तुलना से पता चल जाएगा की आपके मेनिफेस्टो में हुए काम और अभी हो रहे काम में कितना अंतर हैं
अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात से अशोक गहलोत हास्य पर हैl
वही मिडल ईस्ट के युद्ध पर कहा कि
रुस और यूक्रेन आपने देखा,अब ईरान इजराइल युद्ध हुआ पूरी दुनिया में महँगाई बढ़ी,लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति से भारत में लोगो को राहत मिली,
ना पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े ना महंगाई बढ़ी ये पीएम की सुनियोजित नीति का परिणाम है आपातकाल पर कहा कि
आपातकाल एक काला अध्याय था,संजय गांधी बीकानेर आए, ये चर्चा है उस वक्त के मुख्यमंत्री हरदेव जोशी का अपमान किया,बीकानेर में भी इसके परिणाम मिलते है
वही बीकानेर में ई लाइब्रेरी की सौगात ओर बोले मंत्री कहा –
ई लाइब्रेरी का कॉन्सेप्ट आया वो पॉपुलर हो रहा,
बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से एक लाइब्रेरी बना रहे, वही भावना के नाम से एक और लाइब्रेरी की भी शुरू कर रहे, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में स्टूडेंट्स बढ़े आगे
