बीकानेर
उमस व गर्मी के बीच बीकानेर के लोग पीछे कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे, यह इंतजार आज खत्म हो गया, दोपहर करीब तीन बजे के आसपास बारिश शुरू हुई है। अगर अच्छी बारिश हुई तो उमस व गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अन्य जिलों में अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन बीकानेर सूखा ही था, अन्य शहरों में अच्छी बारिश के चलते उमस का पारा और अधिक बढ़ गया था, जिसके कारण बीकानेर लोग काफी परेशान थे इस उमस से राहत पाने के लिए लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे, कि आज आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलर्ट मिला कि आज बीकानेर सहित अन्य जिलों में बारिश हो सकती है, ठीक वैसा ही हुआ और दोपहर करीब तीन बजे के आसपास बारिश भी शुरू हो गई। खबर लिखे जाने के बारिश दौर जारी था, अब देखने वाली बात यह होगी कि यह बारिश कितने समय तक बरसती है। अच्छी बारिश हुई तो शहरवासियों को राहत मिलेगी और प्रशासन के दावों की भी पोल खोलकर रख सकती है। हालांकि बारिश के साथ चल रही तेज हवा अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए शुभ संकेत नहीं है। यह माना जाता है कि अगर बारिश के साथ तेज हवा चलती है तो बारिश कम होती है।
