बीकानेर : देशनोक से आए हमलावरों ने दो भाइयों पर किया हमला, पत्नी से छीनी सोने की ठूसी
बीकानेर। जिले के नापासर के गाढ़वाला के एक व्यक्ति के साथ बाप में मारपीट की गई हैं। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल जगदीश दान का आरोप है कि देशनोक से आए 10-12 लोगों ने उसके और उसके भाई के साथ दो धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब पीड़ित जगदीशदान अपने भाई के साथ घर के बाहर बैठा था। अचानक आए हमलावरों ने सिर पर वार कर जगदीशदान को गंभीर रूप से घायल कर दिया, साथ ही उसके भाई के हाथ-पैरों पर भी गंभीर चोटें पहुंचाईं।घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई पीड़ित की पत्नी पर भी हमला किया गया, जिससे उसे चोटें आईं। आरोपियों ने महिला के गले से करीब 4 तौला सोने की ठूसी भी छीन ली।गंभीर रूप से घायल जगदीशदान को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
