बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर आज आपातकाल की 50वीं बरसी पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होने आई पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आपातकाल में जेल गए लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिवारों का सम्मान किया। अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने आपातकाल के काले दौर को याद करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहाकि 1975 में कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में खड़े होकर यह तक कहा था कि अगर किसी को गोली मारनी है तो मार सकते हैं यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही थी। आपातकाल के उन भयावह मंजरों को याद कर नई पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है, ताकि देश फिर कभी ऐसा दौर न देखे। वही उन्होंने
सर्किट हाउस में आपातकाल को लेकर प्रेसवार्ता भी की।
