राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर
‘नई किरण’ नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शपथ समारोह आयोजित
राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में 27 जून 2025 का दिन एक नई चेतना, नई जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के संकल्प के रूप में याद रखा जाएगा। आज महाविद्यालय में ‘नई किरण नशा मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत एक प्रभावशाली और प्रेरणादायक शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने एकजुट होकर नशा मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस आयोजन ने नशे जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध एकजुटता और जनचेतना का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके साथ श्री उपमन्यु सिंह राणा, उपसंगठन मंत्री, जोधपुर प्रान्त भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा – “नई किरण केवल एक केंद्र नहीं, यह एक विचारधारा है, जो युवाओं को आत्मनिर्भरता, आत्म-संयम और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित करती है।”
इस अवसर पर महाविद्यालय में ‘नई किरण नशा मुक्ति केंद्र’ की स्थापना की घोषणा की गई। इसके संयोजक के रूप में प्रो. कैलाश स्वामी, उपदेशकों के रूप में प्रो. सुखाराम एवं प्रो. मैना निर्वाण को नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ दिलाई गई। उन्होंने पूर्ण उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ यह संकल्प लिया कि वे स्वयं किसी प्रकार के नशे से दूर रहेंगे और अपने साथियों को भी जागरूक करेंगे।
शपथ समारोह के अतिरिक्त, महाविद्यालय परिसर में नशा विरोधी पोस्टर प्रदर्शनी और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत रचनात्मक और विचारोत्तेजक भागीदारी दिखाई।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने कहा, “युवाओं की ऊर्जा राष्ट्र की सबसे बड़ी पूँजी है। यदि वह सकारात्मक दिशा में प्रवाहित हो, तो कोई भी बुराई समाज में स्थान नहीं पा सकती। ‘नई किरण’ पहल इसी सकारात्मक प्रवाह को दिशा देने का सशक्त माध्यम बनेगी।”
यह आयोजन न केवल महाविद्यालय में बल्कि पूरे बीकानेर संभाग में एक प्रेरक संदेश लेकर आया है — कि नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो।
