बीकानेर
सोमवार सांय बीकानेर जिले में अचानक बिगड़ा मौसम। आसमान में छाए घने बादल।धूलभरी तेज आंधी ने बिगाड़ा माहौल।वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें।जिले के अनेक गांवों में हुई बरसात।श्री डूंगरगढ़ तहसील और नोखा सहित अनेक जगहों में बारिश होने के मिल रहे समाचार।नागरिकों को मिली गर्मी से राहत वहीं किसानों के खिले चेहरे।
टाइम:6.40सोमवार सांय
