बीकानेर। राष्ट्रीय लोकदल स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव को देखते हुए राजस्थान में फिर से सक्रिय हो रहा है। राष्ट्रीय लोकदल का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 11 जुलाई को बिड़ला सभागार में होगा। अपने बीकानेर प्रवास के दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी,राजस्थान प्रभारी एवं महासचिव मलूक नागर,उत्तरप्रेश के मंत्री अनिल जाटव,राष्ट्रीय महासचिव एवं भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग एवं महासचिव अहमद सगीर खान मौजूद रहेंगे। अवाना ने बताया कि सम्मेलन में संगठन विस्तार एवं बूथ स्तर तक क ी मजबूती की रणनीति,निकाय एवं पंचायत चुनावों के लिए रणनीतिक योजना,प्रदेश के विभिन्न मोर्चों पर कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर मंथन के साथ युवाओं,किसानों और महिलाओं के मुद्दों पर विशेष संवाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल मजबूती के साथ मैदान में उतारेगी। पार्टी कार्यक र्ताओं और पदाधिकारियों में जोश है और संगठन पंचायत स्तर तक सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी समय में संभाग और जिला स्तर पर पदाधिकारियों को संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ और अधिक मजबूत होगी। इससे पहले बीक ानेर पहुंचने पर प्रदेश महासचिव काशीराम मेघवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ मान ने स्वागत किया।