बीकानेर। मानसून की एक बारिश ने ही बीकानेर शहर की सूरत बिगाड़ दी। अब रही सही कसर शहर की सड़के पूरा कर रही है। सिस्टम की लापरवाही के चलते आएं दिन कोई न कोई हादसा टल रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा पंडित दीनदयाल सर्किल पर दोपहर बाद तक देखने को मिला। जहां सुबह ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते घंटो सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी और सड़क पर ईंटे ही ईंटे बिखर गई। सोशल मीडिया पर विडियो व खबरें प्रसारित होने के बाद भी जिम्मेदार नहीं चेते और दोपहर बाद तक न तो ट्रक को बीच सड़क से हटाया गया और न ही बिखरी ईटों को। गनीमत रही कि जिस समय ट्रक पलटा उस समय आसपास कोई वाहन या राहगीर नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि पास में एक कार को जरूर नुकसान हुआ है। इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। इस हादसे के बाद से अनेक वाहन रेगतें रेगतें सड़क से गुजरे।