सिरोही
शिवगंज जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक प्रसूता की हुई मौत
परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप
मृतका थी दो महीने का गर्भवती,
अस्पताल में मृतका के गलत इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी तबीयत जिससे हुई मौत
शिवगंज जिला अस्पताल में एक प्रसूता की उपचार के दौरान मौत हो गई…मृतका उषा मेघवाल दो महीने की गर्भवती थी और पेट दर्द की शिकायत पर परिजनों ने उसे शिवगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया था..लेकिन गलत उपचार करते हुए गलत इंजेक्शन लगाने से पीड़िता की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई…परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए डॉ अनुपमलता गलत उपचार करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है..मृतका के गलत इंजेक्शन लगाया जिससे उषा की तबीयत बिगड़ती गई और अंत में उसकी मौत हो गई…मृतका की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे…आक्रोश जताते हुए इंसाफ की मांग करने लगे..सूचना पर शिवगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया..परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है…परिजनों की मांग है की लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और मृतका उषा को न्याय मिले और भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए..फिलहाल अस्पताल में परिसर में मृतका के समाज के लोग धरने पर बैठे है परिजनों की मांग है कि तुरंत प्रभाव से लापरवाही बरतने वाली चिकित्सक को हटाया जाए और 50 लाख का मुआवजा दिया जाए साथ ही मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम किया जाए, वही पुलिस जांच में जुटी है…इस दौरान शिवगंज एसडीएम नीरज मिश्र, डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, तहसीलदार समेत पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है
