हनुमानगढ़
एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे नशा तस्करो की धरपकड़ लगातार जारी
85 किलोग्राम डोडापोस्त व एक गाड़ी सहित दो नशा तस्कर हनुमानगढ टाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाहन सहित जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीबन 25 लाख रूपये।
हनुमानगढ़ से हैं जहां हरीशंकर, पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ ने बताया कि जिला हनुमानगढ़ में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियारो, जुआ, सटटा, अवैध धंधो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु समस्त अधिकारीगणों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनेश तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ एवं मीनाक्षी वृताधिकारी वृत हनुमानगढ़ के निकटतम सुपरविजन में सुभाषचन्द्र कच्छावा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन मय टीम द्वारा जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे (भारतमाला रोड) पर चौहिलावाली के पास नाकाबंदी के दौरान बीकानेर से हनुमानगढ की तरफ आने वाले वाहनो की चैंकिग की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी आरोपीगण विकास निवासी जण्डवाला बिश्नोईयान व सौरभ निवासी संगरिया को 85 किलोग्राम डोडा पोस्त व गाडी स्विफ्ट डिजायर नम्बर एचआर 70 जी 2426 सहित सहित गिरफतार कर जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान रामचन्द्र कस्वां थानाधिकारी पुलिस थाना रावतसर के द्वारा जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *