बीकानेर में मानसून लगातार सक्रिय है। जिसके चलते पिछले तीन-चार दिनों से लगातार तेज और मध्यम वर्षा का दौर जारी है। बरसात के चलते जहां आमजन व निराश्रित पशुओं को गर्मी से राहत मिली है। वहीं रुक रुक कर दिनभर हो रही बरसात के चलते जगह-जगह सड़कों पर पानी भी जमा हो गया है। निचले इलाकों और सड़कों पर जल भराव के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।मंगलवार सुबह से बरसात का दौर जारी है। इसके कारण स्कूल जाने वाले नौनिहालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तो वहीं सड़कों पर बने गड्ढे के कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई। कहीं पर वाहन चालक गिरते नजर आए तो कहीं कीचड़ में वाहन फंस जाने से उन्हें दिक्कत हुई।