सीकर
सीकर शहर कोतवाली पुलिस की अवैध गतिविधियों के खिलाफ करवाई
कई होटल में कैफे से करीब दो दर्जन युवक-युवतियों को किया डिटेन
सीकर शहर कोतवाली पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार शहर के कई होटल और कैफे पर संचालित अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन युवक युवतियों को डिटेन किया है। शहर कोतवाली थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर के कई होटल व कैफे में अवैध गतिविधियों होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके लिए पहले अभियान चलाया गया और आज भी इस अभियान की निरंतरता के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की रेड के दौरान अभी तक करीब दो दर्जन के लगभग युवक युवतियों को कल्याण सर्किल सहित आसपास के कई होटलों से डिटेन किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत हमारा विशेष तौर पर ध्यान काउंसलिंग पर है, जिसमें हम डिटेन किए गए लोगों की काउंसलिंग भी कर रहे हैं और डिटेन किए गए लोगों की पहचान भी छुपा कर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का किसी को परेशान करने का कोई मकसद नहीं है। जो लोग अवैध गतिविधियों में लिप्त है सिर्फ उन्हीं को डिटेन किया गया है।
