बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में खुले आम जुआ सट्टा करने वाले दो जनों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर एक सजग नागरिक ने नत्थूसर गेट बाहर लगे खोखे पर खुलेआम जुआ-सट्टा करने वालों का विडियो वायरल किया था। जिसके बाद नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी को अनिल आचार्य नामक युवक ने यह विडियो भेजा। नयाशहर थानाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुआ-सट्टा करने वाले दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में खुलेआम जुआ सट्टा पनप रहा है। जिसकी भनक पुलिस को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। जिसके बाद आज एक सजग नागरिक गिरिराज व्यास ने परेशान होकर फेसबुक पर यह विडिया अपलोड कर दिया। जिसके पश्चात पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।पकड़े गए आरोपी हसन अली और राजेश पंवार हैं।
