आज बीकानेर में राजीव नगर करमीसर रोड के पास यूआईटी विद्युत का एक पोल में करंट आने से एक गाय माता की दर्दनाक मौत हो गई आखिर कौन है जिम्मेदार अभी तक बारिश का दौर शुरू हुआ है और 40 से भी ज्यादा गौ माता की मृत्यु करंट लगने से हो चुकी है इसका जिम्मेदार कौन है
मौके पर मौजूद गौ सेवक धनपत मारु,जेडी भाई,जीतू बिस्सा, धर्मेश चौधरी ने जमकर नारे बाजी की ओर प्रशासन को चेताया है
