बीकानेर। शहर के कई क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। सुबह से कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है और कुछ में नहीं,हालांकि दोपहर बाद पूरे शहर में एक साथ बादल बरसे। अभी काले बादलों ने पूरे शहर को घेर रखा है और घड़घड़ाहट की आवाज के साथ तेज बारिश की चेतावनी बार-बार मिल रही है। उधर,कोलायत में बारिश के लिए हवन किया गया है।सुबह शहर के अंत्योदय नगर, जवाहर नगर, मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। तब जूनागढ़ क्षेत्र में बारिश नहीं थी। इसके बाद दोपहर में शहर के हर कोने में बादल बरसने शुरू होगा।दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक बादलों का जमावड़ा बढ़ता गया और करीब पौने चार बजे रिमझिम बारिश शुरू हो गई। जिस तरह से बादलों ने डेरा डाला, उस स्पीड से बारिश अभी भी नहीं हुई है। मौसम विभाग ने बीकानेर में तेज गर्जना के साथ बारिश की उम्मीद जताई थी, जो सही साबित हुई। मूसलाधार बारिश का अब भी इंतजार बना हुआ है।बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से हल्की रिमझिम बारिश हो रही है लेकिन तेज बारिश का इंतजार अभी बना हुआ है।गुरुवार को भी पंद्रह बीस मिनट बाद ही बादल बरसना बंद हो गए, हालांकि आसमान में बादलों का डेरा अभी भी बना हुआ है। देर शाम तक फिर से तेज बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग ने भी बीकानेर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
