बीकानेर
खेजड़ी बचाओ आंदोलन के चलते शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुरू शुरू हुए धरने पर के पहले दिन कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन देकर टी प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई। समिति के रामगोपाल विश्नोई ने बताया कि जिले में सोलर कंपनियों द्वारा जन आस्था एवं कानून को दरकिनार कर जगह-जगह काटी जा रही खेजडिय़ों के विरोध स्वरूप पूर्व भी समिति द्वारा धरना दिया गया। जिसके बाद सरकार से दो वार्ता भी हुई और सरकार के मुखिया ने आश्वस्त किया कि टी प्रोटेक्शन एक्ट जल्द बना दिया जाएगा। लेकिन न तो बिल बना और न ही खेजड़ी की कटाई रूक रही है। उन्होंने बताया कि टी प्रोटेक्शन एक्ट लागू ना कर सरकार ने सोलर कंपनी वालों को खेजड़ी काटने की खुली छूट दे दी है। प्रशासन भी उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा है। वन विभाग और पुलिस मुकदमा दर्ज करने से परहेज कर रहे हैं।धरने में जिले भर से बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर शामिल हुए।
