निम्बी जोधा पुलिस की डम्पर चोरी के प्रकरण में कार्यवाही दो गिरफ्तार
लाडनूं। ज़िला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में विक्की नागपाल डीप्टी लाडनूं के निकटतम सुपरविजन में निम्बी जोधा थानाधिकारी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में डम्पर चोरी के प्रकरण में निम्बी जोधा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी किया गया डम्पर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इस बारे में निम्बी जोधा थानाधिकारी रामेश्वरलाल लाल ने बताया कि नरसीराम जाट निवासी राजोद ने निम्बी जोधा थाने में एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे डम्पर ड्राइवर नानुराम पुत्र पुसाराम जाति जाट निवासी बल्दू ने फोन से बताया कि मेरा डम्पर नंबर आरजे 21 जीडी 4299 गेनाणा से रामनारायण चोयल के घर के सामने से राजूराम गेट व सहीराम बिना बताये लेकर चले गये है रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुये चोरी किया गया डम्पर नं आरजे 21 जीडी 4299 को मात्र 30 मिनट में बरामद किया गया व चोरी के आरोपी राजूराम गेट पुत्र रामनिवास जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बल्दू व सहिराम पुत्र हुकमाराम जाति जाट उम्र 26 साल. निवासी बल्दू पुलिस थाना निम्बी जोधा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी नं डीएल थ्री सीएएच 0581जब्त किया गया । इस कार्यवाही में राजकुमार,लक्ष्मीनारायण,सियाराम,मनोज, कृष्ण कुमार पुलिस थाना निम्बी जोधा का विशेष योगदान रहा
 
                    
 
                    