बीकानेर
पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की सुविधार्थ अस्पताल परिसर में लगी फोटोस्टेट मशीन संचालकों की लूट से आमजन की पाँच गुना जेब काट रहे है एक रुपए की जगह पाँच रुपए वसूले जाने की पुख्ता सूचना इस वीडियो में मौजूद है अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के साथ किसी की मिलभगती की संदिग्ध भूमिका भी जाँच का विषय है
