अजमेर
पुष्कर में यात्रियों से भरी प्राइवेट बस हुई अनबैलेंस
बस अनियंत्रित होकर घुसी गौतम आश्रम की दीवार में
बस के ब्रेक फेल होने व बस अनबेलेंस होने को माना जा रहा दुर्घटना का कारण,
हादसे में भीलवाड़ा निवासी एक यात्री ईश्वर गुर्जर पुत्र गोविंद गुर्जर की हुई मौत,
हरिद्वार से आई थी बस पुष्कर,
पुष्कर के नए बस स्टैंड से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुई थी बस, बस में सवार थे करीब 40 यात्री, सभी यात्री बताए जा रहे फिलहाल सुरक्षित, सीसीटीवी में कैद हुई बस दुर्घटना,
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम गौरव कुमार मित्तल व पुलिस जाप्ता,
बाइट छीतर मल, वैष्णव, एएसआई, पुष्कर पुलिस थाना,
बाइट महेश शर्मा
