श्रीगंगानगर
सदर बाजार में जर्जर बिल्डिंग हुई जमींदोज बाल-बाल बची बुजुर्ग महिला
श्रीगंगानगर के सदर बाजार में एक पुरानी, जर्जर चार मंजिला बिल्डिंग के ढहने की खबर है। यह बिल्डिंग करीब 70 साल पुरानी थी और फुटेला परिवार की थी। हादसे में एक बुजुर्ग महिला, जिसका नाम सुनीता लालगढिया बताया जा रहा है, इस बिल्डिंग में रहती थी, जो इस हादसे में बाल-बाल बच गई। हादसे से ठीक पहले लोगों की मदद से महिला बिल्डिंग से बाहर निकलने में कामयाब रही। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। बिल्डिंग के मलबे के सड़क पर बिखर जाने सेे आवाजाही बाधित हो गई। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं सिविल डिफेंस द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
