हनुमानगढ़
शराब ठेके से चोरी का आरोपी गिरफ्तार, मिर्च और पेट्रोल से धुआं कर देता था वारदात को अंजाम, 12 से अधिक मामले दर्ज
टिब्बी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है
हनुमानगढ़ से हैं जहां जिले की टिब्बी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सालीवाला गांव के शराब ठेके से रुपए चोरी किए थे। आरोपी की पहचान मल्लड़खेड़ा निवासी सतपाल सिंह (30) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि आरोपी ने 5 जुलाई को सालीवाला गांव के शराब ठेके से 31,870 रुपए की चोरी की थी। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृताधिकारी कर्ण सिंह के निर्देशन में टीम बनाई गई। टिब्बी थानाधिकारी हंसराज लुणा के नेतृत्व में टीम ने 18 जुलाई को मल्लड़खेड़ा तिराहा रोड संगरिया से आरोपी को पकड़ा। सतपाल सिंह एक आदतन अपराधी है। वह अपनी वारदात को अंजाम देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाता था। वह लाल मिर्च और पेट्रोल की शीशी रखता था। चोरी करते समय मिर्च में पेट्रोल मिलाकर आग लगा देता था। इससे धुआं फैल जाता और सामने वाले को कुछ दिखाई नहीं देता था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इस मामले में सीआई हंसराज लुणा, एएसआई रणवीर सिंह, भूप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुखचैन सिंह, मानाराम, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार और रामपाल की टीम ने कार्रवाई की।
