आईपीएस हेमंत कुमार शर्मा आज संभालेंगे बीकानेर रेंज आईजी का कार्यभार, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं हेमंत कुमार शर्मा, संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अलावा कोटा, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर में भी संभाल चुके पुलिस अधीक्षक की कमान. उनो में प्लानिंग ऑफिसर के तौर पर भी करीब साढ़े तीन साल दी अपनी सेवायें, न्यूयॉर्क में रही तैनातगी, कई पीस कीपिंग मिशन का हिस्सा रहे, वहीं कॉलेज जमाने से ही फोटोग्राफी एंथोसिएस्ट रहे, लगा चुके है सोलो एक्ज़िबिशन, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका जैसे महाद्वीपों में विविध संस्कृतियों और अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों को गवाह बने, इसी अनुभव को उन्होंने अपने कैमरे की रचनात्मकता का हिस्सा बनाया.