चूरू :
हार्डकोर अपराधी संदीप कादयान की मुंह में गोली लगने से मौत,दोस्त के घर मिला लहु-लुहान हालत में शव,
हाथ में थी पिस्टल, पुलिस मान रही है आत्महत्या
हार्डकोर अपराधी संदीप कादयान की मुंह में गोली लगने से मौत हो गई। उसका लहुलूहान शव बुधवार शाम सैनिक बस्ती के एक मकान में मिला है। शव के हाथ में पिस्टल थी। ऐसे में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला तफदीश कर रही है। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने भी मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए हैं। पुलिस उप अधीक्षक सुनिल झाझडि़या बताया कि हार्डकोर अपराधी संदीप कादयान पुत्र सुंदर सिंह कादयान बाढडा थाना इलाके के दगडोली गांव का रहने वाला था। वह चूरू में हाउसिंग बोर्ड में भी उसका मकान है, लेकिन वह पिछले कई दिनों से सैनिक बस्ती िस्थत सैनिक बस्ती िस्थत साथी हार्डकोर अपराधी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू जोड़ी के मकान में प्रथम मंजिल पर बने कमरे में रहता था।
जीतू के पिता चाय देने गए तो चला पता
संदीप बुधवार को जीतू जोड़ी के मकान में बने कमरे में ही था। दोपहर बाद करीब चार बजे जीतू के पिता खींवसिंह ने संदीप को चाय के लिए आवाज लगाई। किसी तरह का जवाब नहीं आने पर वे ऊपर गए तो घटना की जानकारी हुई। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची तो संदीप का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा था। उसके हाथ में पिस्टल थी।
संदीप के खिलाफ दर्ज है 17 मामले
हार्डकोर अपराधी संदीप कादयान के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं। उसने अपराध की शुरूआत वर्ष 2010 में की। सबसे पहले मारपीट का मामला दर्ज हुआ। इसके बाद मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, कारागृह अधिनियम के मामले दर्ज हुए। इनमें से तीन मामलों में उसे सजा हो गई। 11 मामले न्यायालय में विचाराधीन है। एक मामले में राजीनामा हो गया तथा एक मामले में दूसरे पक्ष से समझौता कर लिया।
हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर चूरू पुलिस की कड़ी नजर
चूरू जिले के हार्डकोर अपराधियों पर पुलिस की आजकल कड़ी नजर है। पुलिस की विशेष टीम उन पर लगातर नजर रख रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जिले में 27 हार्डकोर अपराधी चयनित थे। जिसमें से संदीप सहित 17 अपराधी वर्तमान में जमानत पर चल रहे थे। आठ अभी जेल में और दो फरार है। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को लेकर भी गंभीरता बरती जा रही है। पुलिस ने इस वर्ष में पांच नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। ऐसे में जिले में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की संख्या अब 194 हो गई है।