राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा आज दो पारियों में शुरू हुई। बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिली।पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली। वहीं दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवार निर्धारित समय से 2 घंटे से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। जिससे तलाशी के समय किसी तरह की परेशानी ना आए। परीक्षा शुरू होने से करीब 1 घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया गया। परीक्षा भवन में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की सघन चेकिंग की गई।