बिजयनगर, ब्यावर… राजस्थान
बिजयनगर नेशनल हाईवे 48 पर 27 मील फ्लाई ओवर पर चलते ट्रेलर में लगी अचानक भीषण आग
गुजरात के मोरबी से टाइल्स भर विजयनगर आ रहे ट्रेलर ने 27 मिल की पुलिया के बीचो-बीच आग पकड ली। आग की सूचना पर पुलिस थाने से दीवान शंकर लाल घटना स्थल पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी।
आग की खबर पर पालिका की दमकल तुरंत मोके पर पहुँची ओर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
NHAI टीम भी सूचना मिलने पर यातायात सुचारु करने के लिए मौके पर पहुंची। ट्रेलर में लगी भीषण आग से राजसमन्द निवासी ट्रेलर मालिक को आर्थिक नुकसान के चलते रोते बिलखते देखा गया।
