बीकानेर। सावन माह में भगवान शंकर के पूजन का खास महत्व है। माह का तीसरा सोमवार होने से शिवालयों में दर्शनार्थियों और आस्थावान श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। भगवान शिव के दुग्ध,घी,शहद,दही व जलाभिषेक हुए। सुबह होते ही श्रद्धालु परिवार सहित शिव मंदिरों में पहुंचने लगे। कई मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं। पुरुष,महिलाएं और बच्चे बेलपत्र,दूध,गंगाजल,शहद और जल से भगवान शिव का अभिषेक करने पहुंचे। खासकर युवाओं और महिला श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं और पुरुषों की अभिषेक के लिए भीड़ लगी वही लालेश्वर महादेव के हुआ विशेष श्रृंगार