समन्दसर स्कूल भवन भ्रष्ट तंत्र पर जांच हथौड़ा
आज श्रीडूंगरगढ़ गांव समन्दसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में घटिया निर्माण कार्य की जांच के लिए स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत व ग्रामीणों के दबाव में आज समसा विभाग AEN राजाराम सोनी व JEN मदन गोपाल गोयल कार्यस्थल का पर पहुंचे व गुणवत्ता समधी जांच की जिसमें उन्होंने भारी अनियमितता पाई इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने AEN से भ्रष्टाचार कार्य में लिपापोती पर नाराजगी जताते हुई दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश विभाग अधिकारीकारोयो दिया उन्होंने AEN ने ठेकेदार को दोषी मानते हुए छत सहित पूरे ढांचे को दूबारा बनाने की रिपोर्ट विभाग को सौंपने व कार्य दूबारा करवाने आदेश दिया उस दौरान प्रचार्य पुष्पा कोली ने ग्रामीणों व अपने द्वारा समय समय पर कार्य अनियमितता की शिकायत के बारे में अवगत करवाया उस दौरान गांव के मौजिज लोग व परिजन मौके पर साथ रहे ग्रामीण मांगीलाल गोदारा पूर्व अध्यक्ष राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, भारूराम तर्ड़, मामराज गोदारा,नोरत राम शर्मा, श्योपत गोदारा,हंसराज आंवला, रेवन्त राम भादू आदी